नैनीताल – पुलिस टीम ने चोरगलिया क्षेत्र में दौराने चैकिंग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल 198 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की।
पहले मामले में, पुलिस ने मौ0 फिरोज पुत्र मौ0 अबरार, निवासी वार्ड नं. 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 103 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, साथ ही उसकी स्कूटी (संख्या: UK04-W-0858, Hero Maestro) भी जब्त की गई। इसके बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना चोरगलिया में FIR नंबर 96/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरे मामले में, अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र करन सिंह, निवासी वार्ड नं. 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 95 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस मामले में भी थाना चोरगलिया में FIR नंबर 97/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट है और इसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
#PoliceAction #IllegalLiquor #Chorgaliya #FIR #AbkariAdhiniyam #KachiSharab #Banbhoolpura #HeroMaestro #CrimePrevention #Uttarakhand #LiquorSeizure