हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 37 नशा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और शराब बरामद।

हरिद्वार – नए साल के पहले दिन हरिद्वार पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने तावड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 37 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और शराब बरामद की।

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 3.5 किलो गांजा, 9.70 ग्राम स्मैक, 210 लीटर कच्ची शराब और 12 पेटी से अधिक देशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई एसएसपी डोबाल के निर्देश पर हुई, जिन्होंने नशे की तस्करी पर कड़ा प्रहार करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया था।

गिरफ्तार तस्कर और बरामदी
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से तस्करों को गिरफ्तार किया। इसमें कोतवाली लक्सर, कोतवाली नगर, कोतवाली मंगलौर, सिडकुल, रुड़की, खानपुर, रानीपुर, कलियर, बुग्गावाला, और ज्वालापुर शामिल हैं। विभिन्न इलाकों से अवैध शराब और गांजे के साथ कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का बयान
एसएसपी डोबाल ने कहा, “हमारे द्वारा यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए की जा रही है। यह सिर्फ शुरुआत है, हम देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता
पुलिस ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सजगता और रणनीतिक योजना के कारण प्राप्त हुई है। हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी दर्ज की और अब उनका चालान किया जाएगा।

#Haridwar #NashaMukhtDevBhoomi #DrugFreeMission #DrugSmuggling #PoliceAction #SSPPramendraSinghDobal #GanjaSeizure #IllegalLiquor #NashaMukt #PoliceSuccess #NewYearCampaign

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here