उत्तरकाशी : उत्तरकाशी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। तहसील बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास यमुनोत्री हाईवे पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन संख्या HP-17 G-0319 बताया जा रहा है, जो परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। डामटा के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना में वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों में वाहन चालक भी शामिल है। फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, और 108 एम्बुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। चौकी प्रभारी नौगांव, एसआई राजेश कुमार ने तीनों मौतों की पुष्टि कर दी है। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खाई से शवों को बाहर निकाला जा चुका है और राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है।