चमोली में बड़ा हादसा टला: निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक गिरा, जांच शुरू…

Valley bridge collapsed in Tharali Chamoli 60 meter bridge span Uttarakhand News in hindiचमोली: चमोली जनपद के थराली तहसील के रतगांव क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान का वैली ब्रिज अचानक टूटकर गिर गया। पिछले एक माह से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई मजदूर मौके पर मौजूद नहीं था…वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को एक अनुभवहीन ठेकेदार को सौंपा गया…जिसके चलते निर्माण में भारी लापरवाही और गुणवत्ता की अनदेखी की गई। वहीं ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विभाग ने फिलहाल निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here