ऋषिकेश में माही की मस्ती: पहाड़ी गानों पर पत्नी संग थिरके कैप्टन कूल…

देहरादून/ऋषिकेश – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड में हैं। सोशल मीडिया पर माही के ऋषिकेश के एक कार्यक्रम में पहाड़ी गानों पर थिरकने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी, जिनकी जड़ें अल्मोड़ा जिले से जुड़ी हैं, उत्तराखंड से गहरा संबंध रखते हैं। माही हर कुछ सालों में उत्तराखंड आते रहते हैं और यहां के लोगों के साथ घुल-मिल कर रहते हैं, जैसे वे उनके ही पड़ोसी हों। कई बार धोनी बिना किसी बधाई के स्थानीय घरों में चाय पीने के लिए पहुंच जाते हैं।

अब सोशल मीडिया पर धोनी का ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करना और पहाड़ी गानों पर डांस करना वायरल हो गया है। धोनी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों के साथ “बेडू पाको बारामासा” गीत गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, “गुलाबी शरारा” जैसे गीतों पर भी धोनी का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।

धोनी की सादगी और लोक संगीत के प्रति प्यार ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और माही की मस्ती का आनंद ले रहे हैं।

#MSDhoni #Rishikesh #Uttrakhand #BeduPako #FolkMusic #IndianCricketCaptain #CaptainCool #MahiInUttrakhand #TraditionalSongs #SocialMediaViral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here