नई दिल्ली – महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों – Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार इनकी चर्चा का कारण इनकी बेहतरीन सेफ्टी है। Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में दोनों ही कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो इनके सुरक्षा प्रदर्शन को साबित करता है।
Mahindra XEV 9e का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन
Mahindra XEV 9e ने वयस्क यात्री और बाल यात्री सुरक्षा परीक्षण दोनों में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। इसने वयस्क यात्री क्रैश रेटिंग में 32/32 अंक और बाल यात्री क्रैश रेटिंग में 45/49 अंक हासिल किए हैं। XEV 9e के Three B79 वेरिएंट का कुल वजन 2,492 किलोग्राम है और इसमें फ्रंट, साइड एयरबैग्स के साथ घुटने के एयरबैग का ऑप्शन भी मिलता है।
Mahindra BE 6 का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन
Mahindra BE 6 ने भी वयस्क और बाल यात्री सुरक्षा परीक्षणों में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की। इसने 31.97/32 अंक वयस्क यात्री क्रैश सुरक्षा में और 45/49 अंक बाल यात्री सुरक्षा में प्राप्त किए हैं। BE 6 का परीक्षण Three B79 वेरिएंट पर किया गया, जिसका वजन 2,415 किलोग्राम है। इसमें भी फ्रंट और साइड एयरबैग्स स्टैंडर्ड के रूप में दिए जाते हैं, साथ ही घुटने का एयरबैग भी वैकल्पिक है।
#MahindraBE6 #MahindraXEV9e #BharatNCAP #5StarSafety #ElectricCars #CrashTest #CarSafety #MahindraIndia #EVs #SafeDriving