उत्तरकाशी – मस्जिद विवाद को लेकर एक समुदाय के धार्मिक संगठन द्वारा बुलाई गई महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। चार नवंबर को आयोजित होने वाली इस महापंचायत के पीछे प्रशासन का अतिक्रमण हटाने और बाहर से आए लोगों का सत्यापन करने का आश्वासन मुख्य कारण बना।
हालांकि, 24 अक्तूबर को मस्जिद के खिलाफ आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव व लाठीचार्ज की घटना में 9 पुलिसकर्मी और 27 लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने बवाल करने के आरोप में 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पूरे जनपद में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी थी। इस स्थिति के चलते कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
#Uttarkashi #News #Mosque #Dispute #Community #Organization #Mahapanchayat #Postponed #PoliceClash #LawEnforcement #District #Administration