विज़न 2020 न्यूज: पहाड़ वासियों की आराध्य देवी सिद्धपीठ कुरुड़ में मां नंदा लोकजात यात्रा का श्रीगणेश हो गया है। बुधवार तड़के पूजा-अर्चना के बाद दशोली और बधाण की मां नंदा की डोलियों को गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाया गया। थराली विधायक प्रो. जीतराम ने लोकजात यात्रा का शुभारंभ किया। दो दिनो तक मां नंदा मंदिर परिसर में भक्तों को दर्शन देंगीं। जिसके बाद 26 को दोनों डोलियां कैलास के लिए रवाना होंगी। जहां एक ओर दशोली की मां नंदा फरखेत गांव होते हुए आठ सितंबर को बुग्याल क्षेत्र बालपाटा पहुंचेगी तो वहीं बधाण की मां नंदा की डोली अपने पहले रात्रि पड़ाव चरबंग गांव होते हुए कैलास क्षेत्र बेदनी बुग्याल पहुंचेगी। नंदा अष्टमी को विभिन्न पड़ावों से होते हुए बाल पाटा व वेदनी कुंड में पूजा अर्चना के बाद इस यात्रा का समापन होगा।