जेद्दा – लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खरीद के साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, और उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया, जो पहले 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे।
नीलामी की शुरुआत में पंत के लिए लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पंत का आधार मूल्य केवल 2 करोड़ रुपये था, लेकिन जल्द ही उनकी बोली 10 करोड़ रुपये से पार पहुंच गई। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हो गया, लेकिन लखनऊ ने हार नहीं मानी और लगातार बोली लगाती रही।
हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका दोनों पंत के लिए बोली में जुटे रहे, और देखते ही देखते उनकी कीमत 17 करोड़ रुपये के पार चली गई। इसके बाद लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई, और हैदराबाद ने अपने हाथ वापस खींच लिए। दिल्ली ने आरटीएम (राइट टू मैच) का उपयोग करते हुए पंत की बोली को चुनौती दी, लेकिन लखनऊ ने अंत में 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव देकर पंत को खरीद लिया, और दिल्ली ने इस पर अपने हाथ पीछे खींच लिए।
अब पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं और लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
#IPL2025 #RishabhPant #LucknowSuperGiants #IPLHighestBid #IPL #RishabhPant27Crore #IPLAuction #Delhi #RCB #Hyderabad #IPLHistory #CricketNews