भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची राकेश्वरी मंदिर रासी, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत।

रुद्रप्रयाग – पंच केदारों में द्वितीय केदार के रूप में प्रसिद्ध भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर रासी पहुंच गई है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भगवान मदमहेश्वर की डोली का भव्य स्वागत किया और पुष्प वर्षा कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। साथ ही, लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्घ्य अर्पित किया।
भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा 24 नवम्बर से शुरू होगी

शुक्रवार को भगवान मदमहेश्वर की उत्सव डोली गिरीया गांव पहुंचेगी और 23 नवम्बर को वह शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। 24 नवम्बर से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू हो जाएगी।

ऊखीमठ मेले की भव्य तैयारियां शुरू

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन को लेकर मेले की तैयारियां बड़े धूमधाम से की जा रही हैं। यह उत्सव क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक घटना है।

Lord Madmaheshwar, Rakeshwari Temple, Rasi, Panch Kedar, Omkareshwar Temple, Ukhimath, Religious Festival, Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here