LoC के पास कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, एक कैप्टन सहित 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. आत्मघाती आतंकी हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए. हमले के बाद सेना और आतंकियों में लगातार गोलीबारी जारी है. अभी तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह चार बजे के करीब स्वचालित हथियारों से लैस दो से चार आत्मघाती आतंकियों ने सेना के 310 जीआर रेजीमेंट के कैंप पर हमला किया। आतंकी सेना की वर्दी में थे और उस समय जवानों का एक दल नियमित गश्त के लिए कैंप से बाहर जाने वाला था और रात को गश्त के लिए बाहर गए दल ने भीतर आना था।

हालांकि सेना ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को तो गेट पर ही ढेर कर दिया और कहा जा रहा है कि दो आतंकी कैंप में घुसने में कामयाब रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here