तमिलनाडू में अपनी राजनीति का लोहा मनमाने वाली जयललिता, अब नही है। उनके सर्मथक शोक में है। चारो ओर मातम पसरा है। और एक आवाज आ रही है..नही रही “अम्मा” …..
जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं और पिछले करीब 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं। लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा गया है, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ (क्रांतिकारी नेता अम्मा) को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं।
LIVE UPDATE
- केंद्र सरकार ने किया एक दिन के राजकीय शोक का एलान
- जयललिता को अंतिम विदाई देने के लिए चेन्नई जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
- बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जयललिता को आखिरी विदाई देने के लिए चेन्नई रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी, अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
- मरीना बीच पर एमजीआर समाधि के पास शाम 4:30 बजे होगा जयललिता का अंतिम संस्कार