यूपी को अपना सीएम मिल गया है. योगी आदित्यनाथ बतौर सीएम पहली बार लोक भवन में अपने दफ्तर में जाएंगे.  योगी आदित्यनाथ लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुबह डीजीपी जाविद अहमद ने योगी से मुलाकात की.

ऑफिस में पहला दिन
फायरब्रांड कहे जानें वाले नए सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यालय में पहला दिन है। समझा जा रहा हैं कि पहले दिन योगी कई बड़ें फैसलें ले सकते है। बताया जा रहा है कि योगी की पहली तवज्जो प्रशासन में फेरबदल की होगी. उन्होंने साफ किया था कि कानून व्यवस्था को सुधारना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. लिहाजा पुलिस महकमे में कुछ बड़े बदलाव मुमकिन हैं. देखना ये है कि वो यूपी में बूचड़खाने बंद करने का फैसला कब लेंगे. चुनाव से पहले बीजेपी नेता ये वायदा करते आए हैं. हालांकि आदित्यनाथ की कैबिनेट की अगली बैठक का शेड्यूल अभी तय नहीं है. आज शाम 5 बजे सभी चुने हुए विधायक राज्यपाल राम नाइक से मिलेंगे. उनकी ट्रेनिंग के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

यें भी जानिए

गृह प्रवेश से पहले पूजा

योगी अभी मुख्यमंत्री आवास में नही रह रहे, आज पूजा की जाएगी उसके बाद ही वो मुख्यमंत्री आवास में जाएंगे. पूजा करने के लिए पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंच रही है.

मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के कालीदास रोड पर है.  मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट तो बदल चुकी है. अखिलेश की जगह आदित्यनाथ योगी का नाम लग चुका है, लेकिन योगी अभी इसमें नहीं रह रहे हैं. फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है. खबर ये है कि मुख्यमंत्री निवास में पहले पूजापाठ होगी उसके बाद मुख्यमंत्री इसमें प्रवेश करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर के पुजारी रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि आज सोमवार यानी भगवान शंकर का दिन है, इसलिए सीएम आवास पर रुद्राभिषेक होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here