आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे हैं ऐसे में उनके शानदार स्वागत की तैयारी की गई है. पूरे शहर को भगवा झंडों और बैनरों से पाट दिया गया है. हर तरफ योगी योगी के नारे सुनाई दे रहे हैं.
LIVE UPDATES:
- हमें उन सपनों को साकार करना है जिससे उत्तर प्रदेश की जनता आज तक वंचित थी
– यूपी में महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के बीच व्याप्त असुरक्षा का माहौल खत्म करना है
– पीएम की एक ही चिंता थी की यूपी का भाग्योदय कैसे होगा
– हम सबके सामने प्रधानमंत्री आदर्श हैं
– गोरखपुर विकास से वंचित था और गोरखपुर को पहली बार विकास क्या होता है यह तब पता चला जब खुद प्रधानमंत्री ने यहां फर्टिलाइजर उद्योग और उएम्स की आधारशिला खुद रखी
– जनता ने जो जिम्मेदारी दी है वो केवल एक पद नहीं है बल्कि यह हमें दिखाता है कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के प्रति हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए
– विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा
– यूपी का कोई व्यक्ति उपेक्षित महसूस नहीं करेगा
– यूपी में भ्रष्टाचार मुक्त शासन होगा
– यूपी में गुंडाराज समाप्त होगा
– अराजकता के लिए इस व्यवस्था में कोई स्थान नहीं होगा
– यूपी में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी
– यूपी के विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे
– कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों को एक लाख का अनुदान मिलेगा
– कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भवन का निर्माण होगा
-सबका विकास करेंगे क्योंकि हमारा मार्गदर्शक पीएम मोदी का नेतृत्व करता है: मुख्यमंत्री
– उत्तर प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास की राह चलेगी: मुख्यमंत्री
– मुख्यमंत्री का पद धौंस दिखाने के लिए कर्तव्यों का पालन करने के लिए मिला है: योगी
– जीत के साथ ही यूपी की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है: मुख्यमंत्री
– 15 सालों से विकास से वंचित यूपी के लोगों के लिए अब काम करना है: योगी
– गोरखपुर ने ये स्वागत यूपी की 22 करोड़ जनता का है: योगी