साल 2025 की छुट्टी की लिस्ट जारी, जानिए कब रहेंगी सरकारी छुट्टियां…

देहरादून – साल 2025 आने में बस आज का ही दिन बाकी है, और इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल की छुट्टियों में कुछ खास बदलाव हैं, क्योंकि ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर पड़ रही हैं। मकर संक्रांति, ईद और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार इस साल रविवार को नहीं आएंगे, जो कि छुट्टियों की लिस्ट में थोड़ा बदलाव लाता है।

साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर
उत्तराखंड सरकार ने 2025 के लिए कुल 25 सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान किया है, जिनमें से 17 अवकाश निर्बन्धित होंगे। यानी ये छुट्टियां सभी सरकारी दफ्तरों में लागू होंगी। सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को इन छुट्टियों का फायदा मिलेगा, लेकिन अधिकतर छुट्टियां कामकाजी दिनों में पड़ रही हैं।

#UttarakhandHolidays2025 #GovernmentHolidays #PublicHolidays2025 #HolidayList #MakarSankranti #Eid #Diwali #PublicHolidayCalendar #2025HolidaySchedule #WorkingDayHolidays

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here