शराब कारोबारी की पत्नी के खाते से लाखों रूपए का घोटाला, अकाउंटेंट पर लगाए गंभीर आरोप…

हरिद्वार: हरिद्वार से एक शराब कारोबारी की पत्नी के खाते से लाखों रूपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। शराब कारोबारी ने अपने अकाउंटेंट हरीश चंद्र पाल पर लाखों रुपए की हेर-फेर के आरोप लगाए हैं। ज्वालापुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब कारोबारी की पत्नी के खाते से उड़ाए लाखों रूपए

शराब कारोबारी सचिन जायसवाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी गुंजन जायसवाल के साथ मैसर्स गुंजन जायसवाल एंड अदर्स नाम से एक फर्म बनाई थी। जिसका साल 2014 में फर्म का सीसी अकाउंट, बैंक ऑफ बड़ौदा की हरिद्वार स्थित चन्द्राचार्य चौक शाखा में खोला गया। फर्म से संबंधित सभी वित्तीय लेन-देन भी इसी खाते से किए जाते थे।

अकाउंटेंट ने विश्वासघात कर किया घोटाला

पीड़ित ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में शराब बिक्री और उससे जुड़े बैंक कार्यों की जिम्मेदारी उन्होंने अपने अकाउंटेंट हरीश चन्द्र पाल को दी हुई थी। सचिन ने बतया कि उनकी पत्नी गुंजन जायसवाल की अनुपस्थिति में चेक बुक, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे सभी लेनदेन हरीश चंद्र पाल ही देखता था। उनके इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए हरीश चन्द्र पाल ने फर्म की चेक बुक का गलत उपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर किए। और लाखों रुपये का चूना लगा दिया।

पुरानी चेक बुक ने किया मामले का खुलासा

पीड़ित सचिन जायसवाल ने बताया कि पुराणी चेक बुक मिलने के बाद ही उन्हें इस धोखाधड़ी की खबर लगी। जांच के बाद पता चला कि अकाउंट से जुड़े फ़ोन नंबर में भी फेर बदल किय गया था। आरोप है कि हरीश चन्द्र पाल ने बैंक में फॉर्म जमा कर अपना मोबाइल नंबर प्राइमरी नंबर के रूप में दर्ज कराया, ताकि खाते से जुड़े मैसेज या लेन देन की जानकारी मुख्य खाता धारकों तक न पहुंच ही न पाए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

मामले में आरोपी अकाउंटेंट हरीश चंद्र पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
-कुंदन सिंह राणा, कोतवाली प्रभारी, ज्वालापुर-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here