उत्तराखंड में इस हफ्ते शराब की दुकानें चार दिन रहेंगी बंद, जानें किन तारीखों पर लागू होगा आदेश…

देहरादून – उत्तराखंड में आगामी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब की दुकानों को लेकर अहम आदेश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने 23 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 22 जनवरी को शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, 23 जनवरी को शराब की दुकानें मतदान खत्म होने तक यानी शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी।

इसके अलावा, 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 25 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाएगा, जिस कारण इन दोनों दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

उत्तराखंड के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिसके चलते सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। 23 जनवरी को मतदान के बाद, शराब की दुकानें शाम 5 बजे के बाद ही खोली जाएंगी।

कुल मिलाकर, इस हफ्ते में 4 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, जो 22, 23, 25 और 26 जनवरी हैं। देहरादून जिलाधिकारी ने इस आदेश को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

#Uttarakhand #DehradunNews #SharaabKiDukaanBand #ElectionDay #VoterAwareness #JanuaryHoliday #MunicipalElection #RepublicDay #VoteSafely #LiquorBan #UttarakhandNews #GovernmentOrder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here