नैनीताल, धानाचुली और मुक्तेश्वर में हल्की बर्फबारी, पर्यटकों और किसानों मे खुशी की लहर।

0
13

नैनीताल – नैनीताल, धानाचुली, मुक्तेश्वर, और जेहतर क्षेत्र में कल रात से हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने स्थानीय किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। यह वर्ष की पहली बारिश और बर्फबारी थी, जिससे स्थानीय लोग और व्यापारी बेहद प्रसन्न हैं।

बर्फबारी के कारण क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ गया है, और नैनीताल में भी बर्फीली हवाओं के साथ मौसम में ठंडक घुल गई है। हल्के ओले भी गिरने लगे हैं, जिससे सर्दी का अहसास और तेज हो गया है।

बर्फबारी के कारण मुक्तेश्वर और धानाचुली क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि यह मौसम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मौसम के इस बदलाव ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है, जो पर्यटन से लाभ की आशा लगाए हुए हैं।

#NainitalSnow #NainitalWeather #SnowfallInNainital #Mukteshwar #Dhanchuli #SnowfallInMukteshwar #ColdWeather #WinterInNainital #RainAndSnow #UttarakhandWeather

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here