पौड़ी में आदमखोर गुलदार को किया गया ढेर, शूटर जॉय हुकिल को मिली बड़ी कामयाबी

joy hukillपौड़ी: जिले के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार मार दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के त्वरित और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया।

मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की थी की सरकारी शूटर के साथ एक प्राइवेट शूटर भी तैनात किया जाए जिससे गुलदार का खत्म जल्द से जल्द किया जा सके।

शूटर जॉय हुकिल ने किया आदमखोर गुलदार को ढेर 

इसके बाद विभाग द्वारा सरकारी शूटर के साथ ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए प्राइवेट शूटर जॉय हुकिल को क्षेत्र में तैनात किया गया। देर रात उन्होंने सक्रिय गुलदार को ट्रैक करके शूट कर ढेर कर दिया। इससे अब क्षेत्र में दशहत का माहौल शांत हुआ और लोगों ने रहत की सांस ली।

सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं फिर से घटित न हो। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा और जीवन की रक्षा के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here