एक ही स्कूल में पांचवीं बार चोरी, पुलिस एक भी बार नहीं कर पाई खुलासा

स्कूल में पांचवीं बार चोरी

ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड में पुलिस की चौकसी पर सवाल उठाती एक खबर जसपुर से सामने आई है, जहाँ पर चोर एक ही स्कूल में पांचवीं बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पहले हुए चार मामलों का भी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है।

एक ही स्कूल में पांचवीं बार चोरी

ऊधम सिंह नगर के अंतर्गत पढ़ने वाले कलियावाला गांव से खबर सामने आई है। जहाँ पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीते दिन शनिवार की रात को चोरों ने पांचवीं बार स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर स्कूल की दीवार फांद कर अंदर घुसे जहां उन्होंने मेन गेट के ताले तोड़ दिए।

चोरी किया गया सामान

  • बच्चों की क्लासरूम में लगी 52-52 इंच की दोनों एलईडी
  • स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे
  • प्रिंसिपल ऑफिस से स्कूल के रजिस्टर
  • किचन से 2 गैस सिलेंडर
  • खाना बनाने के बर्तन
  • नल पर लगी पानी की मोटर भी खोलकर चुरा ले गए।

साथ ही चोरों ने प्रिंसिपल रूम में तोड़-फोड़ कर सरकारी दस्तावेजों को भी उलट-पलट कर दिया है। इसके आलावा बाथरूम के दरवाजों के ताले तोड़ कर नल पर लगी पानी की मोटर भी अपने साथ ले गए।

पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी

मीडिया से बातचीत करते हुए विद्यालय के प्रभारी धानाचार्य राजवीर सिंह ने बताया कि – ये घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी चार बार स्कूल में चोरी हो चुकी है। लेकिन अब तक भी पूर्व में हुई चोरियों का भी पुलिस पता नहीं लगा पाई। पुलिस की लापरवाही के कारण ये स्कूल में पांचवीं बार चोरी है ग्रामीणों ने भी स्कूल में  हुई चोरी पर निंदा जताते हुए कहा कि ये पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। ग्रामीणों ने इस चोरी के साथ ही किसानों के नलकूपों और मोटरों की चोरी पर भी गहरी नाराजगी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here