विकासनगर : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बादामवाला इलाके में कथित तौर पर 20 वर्षीय बीबीए एलएलबी के छात्र ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
कानून के छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के मुताबिक, बादामवाला निवासी अंश गुप्ता ने अपने ही घर में ये आत्मघाती कदम उठाया। जब उनकी मां योग क्लास से लौटीं, तो घर का गेट खुला हुआ था। जैसे ही वो बेटे के कमरे में पहुंचीं, वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। अंश फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा था और पास में ही रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
इसके बाद घबराई मां ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। अंश को गंभीर हालत में उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पढ़ाई में था होनहार, हाल ही में लौटा था विदेश से
बताया जा रहा है कि अंश गुप्ता उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स होता है, जिसमें प्रबंधन और कानून—दोनों क्षेत्रों की शिक्षा दी जाती है। अंश कुछ दिन पहले ही थाईलैंड की यात्रा से लौटा था और इन दिनों उसके परीक्षा चल रही थीं।
परीक्षा देकर लौटा, सब कुछ सामान्य था
परिजनों के मुताबिक, घटना वाले दिन दोपहर करीब तीन बजे अंश परीक्षा देकर घर लौटा था। उस समय उसके पिता घर पर नहीं थे, जबकि मां और बहन मौजूद थीं। परिवार वालों का कहना है कि अंश ने सभी से सामान्य तरीके से बातचीत की थी और किसी तरह की परेशानी जाहिर नहीं की थी। दोपहर में भोजन करने के बाद अंश अपने कमरे में चला गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को योग क्लास छोड़ने गया। इसी बीच उसकी बहन भी घर से बाहर चली गई। मां जब योग क्लास से वापस लौटीं, तो बेटे को लहुलूहान स्थिति में देख कर उसके होशह उड़ गए।
बेटे की मौत का सदमा, पिता को आया हार्ट अटैक
बेटे की हालत देखकर मां बदहवास हो गईं। उन्होंने तुरंत अपने पति, अधिवक्ता विवेक गुप्ता को सूचना दी। जैसे ही पिता घर पहुंचे और बेटे की हालत देखी, वो भी सदमे में आ गए। बेटे की मौत की पुष्टि होते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल विवेक गुप्ता को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि 14 वर्षीय बहन भी इस सदमे से उबर नहीं पा रही है।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
“छात्र की मौत गोली लगने से हुई है। परिवार अभी सदमे में है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।” फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
-कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं-





