देहरादून में देर रात हुआ बवाल,सोशल मीडिया पोस्ट से बिगड़ा माहौल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात उस समय तनाव फैल गया, जब सोशल मीडिया पर एक विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और लाल पुल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी और सड़क जाम करने लगे।
हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से हटाया और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।
विवादित पोस्ट पर कार्रवाई, आरोपी हिरासत में
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर चौकी बाजार कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी प्रमोद शाह की तहरीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक गुलशन के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और संबंधित पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवाया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश: माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
एसएसपी अजय सिंह ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि, “जो भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस-प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी विवादित सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।
काशीपुर के बाद अब देहरादून में भी तनाव
इससे पहले, उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी इसी तरह की स्थिति सामने आई थी, जहां जुलूस के दौरान पथराव और उपद्रव किया गया था। वहां भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
काशीपुर की तरह अब देहरादून में भी कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता और सख्ती के चलते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।
सरकार का रुख सख्त, अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त

उत्तराखंड सरकार की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि प्रदेश में किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ बिना देरी कार्रवाई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here