सीएम धामी की सुरक्षा में चूक! अनफिट जिप्सी में सफारी कराने पर कॉर्बेट पार्क के 3 कर्मचारी निलंबित

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉर्बेट नेशनल पार्क में 6 जुलाई को जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री को अनफिट जिप्सी में घुमाया गया, जिसकी फिटनेस 5 साल पहले ही खत्म हो चुकी थी

मामले की जांच के बाद वन विभाग ने कार्रवाई तेज़ करते हुए 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। पीसीसीएफ (हॉफ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में स्टोर कीपर के रूप में कार्यरत पंकज मेदोलिया, इरशाद और गजेंद्र सिंह मेहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले इस मामले में ड्राइवर समेत दो अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया जा चुका है। अब तक कुल 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 6 जुलाई को कॉर्बेट पार्क के ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। इस दौरान जिस जिप्सी में उन्हें सफारी कराई गई, वह नियमों के अनुसार संचालन योग्य नहीं थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here