उत्तराखंड विधानसभा में पारित हुआ भू-कानून संशोधन विधेयक , विधायकगणों ने सीएम धामी का किया आभार व्यक्त….

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा परिसर में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950 (संशोधन) विधेयक, 2025 ध्वनि मत से पारित हुआ। इस महत्वपूर्ण विधेयक के पारित होने के बाद विधायक उमेश शर्मा काऊ, महंत दिलीप रावत, प्रमोद नैनवाल, रेणु बिष्ट, सुरेश चौहान, महेश जीना, राजकुमार सहित अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और इस ऐतिहासिक कदम के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया। 

इस विधेयक के पारित होने से उत्तराखंड के भूमि सुधारों में एक नया अध्याय जुड़ा है, जो प्रदेश के किसानों और भूमि मालिकों के लिए लाभकारी साबित होगा। विधायकों ने मुख्यमंत्री को इस दिशा में उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस निर्णय से राज्य में भूमि व्यवस्था को लेकर सुधार होगा और किसानों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि यह विधेयक प्रदेश की विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कानून राज्य के विकास और किसानों के हित में अहम भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here