हल्द्वानी : कुमाऊं क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुखानी थाना पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी में लिप्त दो व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के अनुसार, आरोपी पंकज वर्मा और तरुण राजपूत लंबे समय से जमीन खरीद-फरोख्त के धंधे में शामिल थे। ये दोनों लोगों से पैसे लेकर उनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करते थे और पैसा वापस करने के नाम पर उन्हें डराते-धमकाते थे। पंकज वर्मा को गैंग का लीडर बताया जा रहा है, जबकि तरुण राजपूत भी कई धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त है। पंकज वर्मा पर पहले से सात और तरुण राजपूत पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
हाल ही में दोनों आरोपी जमानत और नोटिस पर चल रहे थे, लेकिन उनके द्वारा की गई धोखाधड़ी की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और साथ ही उनकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जमीन की धोखाधड़ी के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग गैंग बनाकर इस तरह की धोखाधड़ी करेंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय के आदेश पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।