गरीब डाटा खाएगा या आटा?

laluविज़न 2020 न्यूज: आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव हमेशा से ही अपने अलग-अलग बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार लालू प्रसाद यादव ने रिलायंस जियो की सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा है। बढ़ती महंगाई पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहां कि गरीब के लिए अब डाटा सस्ता हो गया और आटा महंगा हो गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव ने बिहार में आई बाढ़ को गंगा मैया का आर्शीर्वाद बताया था जिसके बाद उनके इस बयान की जमकर आलोचना की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here