हरिद्वार/लक्सर – हरिद्वार लक्सर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को खानपुर निवासी अक्षय कुमार ने बाखरपुर निवासी मनोज पुत्र तेलुगू राम पर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
चौकी प्रभारी भिक्कमपुर नरेंद्र सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली कि 2 जनवरी को चोरी हुई बाइक सुल्तानपुर के पास अकबरपुर जैतपुर मार्ग स्थित खंडहर में छिपाई गई हैं, और चोर बाइक बेचने की योजना बना रहे हैं।
नरेंद्र सिंह ने इस सूचना को चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार के साथ साझा किया और दोनों टीमों ने मिलकर खंडहर में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया। मनोज के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान मनोज ने स्वीकार किया कि उसने 2 जनवरी को भिक्कमपुर से बाइक चोरी की थी। तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से 6 और चोरी की मोटरसाइकिल मिलीं।
कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि दोनों आरोपियों मनोज और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
#LaksarPolice #BikeTheft #MotorcycleRecovery #IllegalWeapon #CrimeNews #HaridwarNews #PoliceSuccess #VehicleTheftGang #LaksrCrime