चमोली – उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
सातवें चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1745
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2317
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 35
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 73
5 नोटा – 76
कुल वोट -4246
7वें चरण के बाद लखपत बुटोला 2507 मतों से आगे चल रहे है।





