जानिए कौन बनी है उत्तराखंड तकनीकी विवि की नई कुलपति?

देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय को नई कुलपति मिल गई हैं। राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने डॉ. तृप्ता ठाकुर को कुलपति नियुक्त किया है।

डॉ. ठाकुर इस समय राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई), फरीदाबाद में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थीं। अब वह उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का नेतृत्व करेंगी।

उनकी नियुक्ति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा‑9 के अंतर्गत की गई है। डॉ. तृप्ता ठाकुर का कार्यकाल तीन वर्ष या आगामी आदेश तक मान्य रहेगा।

राजभवन, उत्तराखंड से इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परिवार और शिक्षाविदों में इस नियुक्ति को लेकर सकारात्मक माहौल है…और सभी को नई कुलपति से नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here