विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से राज्य सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि राष्ट्रपति शासन लगाकर आगामी चुनाव में वे राजनीतिक हित साध सकें। प्रदेशभर में भाजपा द्वारा निकाली गयी पर्दाफाश रैली पर भी किशोर उपाध्याय ने सवाल उठाए, कहा कि पहले भाजपा अपने गिरेबां में झांके, क्योंकि बीजेपी के राज में भी प्रदेश में कई घोटाले हुए जिनकी जांच बीजेपी को करानी चाहिए। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले बीजेपी को अपने राज में हुए घोटालों की जांच करानी चाहिए।