
खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा में शुक्रवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रोडवेज बस स्टेशन परिसर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई इस चाकूबाजी से इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
रोडवेज बस स्टेशन पर खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे खटीमा–टनकपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
चाकूबाजी में एक युवक की मौत
इस घटना में 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी वार्ड-10 (रोडवेज बस स्टेशन के पीछे), 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी के बाद रोडवेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौका पाकर हमलावर युवक वहां से फरार हो गए।
अस्पताल ले जाते समय बिगड़ी हालत
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपजिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। इलाज के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. गरिमा ने प्राथमिक उपचार के बाद सलमान और अभय की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सलमान की हालत नाजुक बनी हुई है।
आपसी रंजिश को बताया जा रहा कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खूनी संघर्ष युवकों की आपसी रंजिश का नतीजा था। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं लोगों में डर और आक्रोश भी देखा जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
कोतवाल खटीमा विजेंद्र शाह ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है। घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक तुषार शर्मा पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।





