देहरादून: उत्तराखंड में जल्द शुरू होने वाली है SIR इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी कर विशेष सूचना दी है। इसमें दूसरे राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आईं बेटियों को मतदाता सूची में अपना वोट बचाए रखने के लिए मायके से कागज लाने होंगे।
साथ ही जिन नागरिकों की मतदाता सूची में गड़बड़ियां है या वोटर लिस्ट में नाम बदलना चाहते हैं उनके पास अभी भी मौका है। उत्तराखंड की मतदाता सूची अभी फ्रीज नहीं की गई है जिससे फिलहाल वोटर लिस्ट में नाम, पता आदि बदलाव कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) दिसंबर या जनवरी में उत्तराखंड में भी शुरू होने जा रहा है।
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड (Chief Electoral Officer Uttarakhand) ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। अन्य राज्यों ने भी अपनी पुरानी मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी की हुई हैं। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड (Uttarakhand) में 2003 के बाद विवाह कर आईं बेटियों को एसआईआर के लिए अपने मायके से कागज लाने होंगे। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, यूपी समेत कई राज्यों ने 2003 की वोटर लिस्ट (Voter list) जारी की हुई है। उस वक्त जिनका वोट वहां था, उन्हें अपनी वोटर लिस्ट की जानकारी यहां एसआईआर में देनी होगी। जिनका वोट नहीं था, उन्हें अपने माता-पिता के संबंधित राज्य के 2003 के वोट की जानकारी यहां एसआईआर फॉर्म में देनी होगी। उत्तराखंड में भी जल्द SIR शुरू होने वाला है। जिससे पहले उक्त श्रेणी में आने वाली महिलाऐं अपने कागजात तैयार रखें।



