विजन 2020 न्यूज: बुलंदशहर गैंगरेप के गिरफ्तार आरोपियों की जिला कारागार सिकंदराबाद में साथी कैदियों ने जमकर धुनाई कर दी। सूत्रों के अनुसार जेल में मंगलवार रात गैंगरेप के आरोपियों पर सभी कैदियों ने हमला कर दिया। आपको बता दे कि पुलिस ने इन आरोपियों को सोमवार की रात को मेरठ से पकड़ा था। इसके बाद मंगलवार को इन आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें जेल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जेल में ही अन्य बंदियों ने उनकी पिटाई तो की ही साथ ही आरोपियों को अपने साथ रखने से मना कर दिया। हालांकि जेल प्रशासन इस घटना से इंकार कर रहा है कि जेल में ऐसी कोई वारदात नहीं हुई। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दे दी गई थी।