Kedarnath Yatra: जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग पर 1.5 किमी दूरी पर भूस्खलन हुआ है। बोल्डर और मलबा गिरने से रास्ता कल सांयकाल से पूरी तरह अवरुद्ध है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी है कि गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच सड़क का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा भारी भूस्खलन के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह मार्ग कल सांयकाल से अवरुद्ध है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके पुनः सुचारु होने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
एसपी ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक मार्ग बहाल नहीं हो जाता, वे किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि मार्ग खुलने की जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से समय-समय पर साझा की जाएगी।
इसके साथ ही गौरीकुंड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जंगलों के बीच वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाश रही हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से सोनप्रयाग पहुंचाया जा सके। प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।