केदारनाथ उपचुनाव: 90 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट…

0
9

रुद्रप्रयाग : इस वर्ष 9 जुलाई को केदारनाथ विधानसभा सीट की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। आज, 20 नवंबर को इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। कुल 90 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला, वहीं भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना मतदान किया। मतदान प्रक्रिया शांति से चल रही है, और पोलिंग बूथों पर लोगों का आना-जाना जारी है।

कांग्रेस की कोशिश 2027 के लिए बड़ा संदेश देने की
कांग्रेस की इस उपचुनाव में जीत की उम्मीदें काफी हैं, क्योंकि इस बार उसका लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा संदेश देना है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांचों सीटें हार चुकी थी, जिससे उसके हौसले कुछ टूटे थे, लेकिन बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों में मिली जीत ने कांग्रेस को नई उम्मीदें दी हैं। इसके बाद, कांग्रेस ने ‘मिशन केदारनाथ’ के तहत अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रचार में मोर्चा संभालते हुए पार्टी के लिए वोट मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सुबह नौ बजे तक 4.30 फीसदी मतदान
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, और अब तक सुबह 9 बजे तक केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 4.30 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, और चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here