Kedarnath By-Election: दिल्ली में होगी केदारनाथ उपचुनाव के प्रत्याशी पर चर्चा।

0
43

देहरादून – कांग्रेस पार्टी 24 अक्टूबर को दिल्ली में केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और सुझाव लिए।

एकजुट होकर करना होगा काम: कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करना होगा। इसके लिए बूथ स्तर पर प्रभावी चुनावी रणनीति बनानी होगी। बैठक में प्रदेश सहप्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, विधायक प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, वीरेंद्र जाती, लखपत बुटोला और प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी शामिल हुए।

बैठक का एजेंडा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि 24 अक्टूबर की बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह और चार पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ-साथ प्रत्याशी के चयन पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

#Kedarnath #ByElection #Strategy #Congress #Meeting #Delhi #Election #Preparations #BoothLevel #Candidate #Uttarakhand #CongressLeaders #HarishRawat #YashpalArya #PrithamSingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here