रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के 13वें राउंड के परिणाम के अनुसार, भाजपा की आशा नौटियाल 23,130 वोटों के साथ आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस के मनोज रावत को 18,031 वोट मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान ने 9,266 वोट प्राप्त किए हैं।
भा.ज.पा. की उम्मीदवार आशा नौटियाल कांग्रेस के मनोज रावत से 5,099 वोटों से आगे हैं। यह परिणाम अभी के राउंड तक है, और भविष्य में मतगणना के और राउंड के बाद स्थिति बदल भी सकती है।