देहरादून – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आज से अपनी चुनावी ताकत झोंकने की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने चुनावी प्रचार अभियान को तेज करते हुए आज अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के सभी बड़े नेता भी शामिल होंगे।
BJP’s star campaigners to hold rallies from 12th to 18th November
बीजेपी के स्टार प्रचारक 12 नवंबर से 18 नवंबर तक लगातार केदारनाथ में बड़ी रैलियां करेंगे, ताकि पार्टी की चुनावी गतिविधियां तेज हो सकें। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए गए हैं, जो पार्टी के प्रचार अभियान को गति देने में मदद करेंगे।
Cabinet ministers assigned responsibility for different regions
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग मंडलों की जिम्मेदारी सौंप दी है, ताकि चुनावी रणनीति में हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा सके। इसके अलावा, पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों के कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे।
BJP President to camp in Kedarnath for a week
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 12 नवंबर से 18 नवंबर तक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेंगे। उनकी उपस्थिति और कार्यकमों से पार्टी की चुनावी गतिविधियां और मजबूत होंगी।
Kedarnath, By-Election, BJP rallies, Pushkar Singh Dhami, BJP, Star Campaigners, Election Strategy, Kedarnath Election, BJP Schedule, Uttarakhand Politics