Kedarnath By-Election: नौवें राउंड में भाजपा की बढ़त, कांग्रेस से 3,267 वोटों से आगे…

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – 20 नवंबर को हुए केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के नौवें राउंड के परिणाम सामने आए हैं। इस राउंड के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 15,833 वोट हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस को 12,566 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन को 8,471 वोट मिले हैं।

भा.ज.पा. इस राउंड में कांग्रेस से 3,267 वोटों की बढ़त बनाए हुए है। मतगणना जारी है, और भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे आगामी राउंड में अपनी बढ़त को और मजबूत कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस भी अपनी स्थिति सुधारने के लिए प्रयासरत है।

Kedarnath, By-Election, Election, Counting, BJP, Congress, Independent Candidate, Nota, Votes, Kedarnath Results, BJP vs Congress, Election Update, By-Election Results

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here