रुद्रप्रयाग – केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के 9 जुलाई को निधन के बाद से खाली पड़ी सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। इस चुनाव में 50,000 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे और आज उनके चुनावी भाग्य का फैसला होना है।
चौथे राउंड के बाद के नतीजों
बीजेपी (आशा नौटियाल) – 6665 वोटों के साथ सबसे आगे है।
कांग्रेस (मनोज रावत) – 4376 वोट मिले हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी (त्रिभुवन) – 4875 वोट मिले हैं।
चौथे राउंड में बीजेपी ने 2289 वोटों की बढ़त बना ली है और वो कांग्रेस से आगे चल रही है।
Kedarnath, Assembly, By-Election, BJP, lead, Congress, Independent Candidate, By-election Results, Rudraprayag, Election Update, Kedarnath Seat