केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत हुआ मतदान, जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने किया बूथों का निरीक्षण…

0
6

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया और मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान के पहले घंटे में 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने इस उप निर्वाचन को लेकर सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह से सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

इसके अलावा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 04 मतदान बूथ विशेष रूप से दिव्यांगों, महिलाओं, युवाओं और यूनिक बूथ के रूप में तैयार किए गए हैं। कुछ दूरस्थ स्थानों पर स्थित मतदान बूथों को भी विकसित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें और अपना मताधिकार प्रयोग करें।

अगस्त्यमुनि हाल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ की लाइव निगरानी भी की जा रही है, जिससे मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here