फर्जी पुलिसवाले को काठगोदाम पुलिस ने दबोचा, उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर करता था धोखाधड़ी…

नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तर प्रदेश के काठगोदाम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसवाला बनकर क्षेत्र में रौब जमाता था। आरोपी ने पिछले एक साल से अपनी नकली वर्दी के जरिए अवैध गतिविधियां कीं और एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था। आरोपी का नाम सामने आया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी एक एजेंसी में काम करता था और वर्दी का सहारा लेकर वह गैरकानूनी कार्यों में शामिल था। इस फर्जी पुलिसवाले का एक महिला से अवैध संबंध था, जिसके लिए उसने एक कमरे को किराए पर लिया था। जब कमरे के मालिक ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शादीशुदा महिला से संबंधों के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनता था। असली पुलिस के हाथों पकड़ाए जाने पर भी उसने रौब दिखाने की कोशिश की और खुद को एसपी और कमिश्नर का दोस्त बताने लगा। हालांकि, उसकी यह चालाकी नहीं चली और पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे डाल दिया।

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के अनुसार, आरोपी के पास उत्तर प्रदेश पुलिस के आई कार्ड, बैच और दो जोड़ी वर्दी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने और फर्जी पुलिस होने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

#FakePolice #KathgodamPolice #UttarPradesh #FraudCase #PoliceUniform #CrimeNews #PoliceInvestigation #FakeOfficer #IndianPolice #Kathgodam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here