करन माहरा ने महेंद्र भट्ट के पुतले को उड़ाने वाले वीडियो की निंदा की, कहा- “हिंसा का कोई स्थान नहीं”

देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के पुतले को पटाखे से उड़ाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस तरह के विरोध के तरीकों पर सवाल उठाए हैं और इसकी कड़ी निंदा की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान: करन माहरा ने इस वीडियो को लेकर कहा कि पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से प्रदेश में तनाव फैल चुका था। उनका ‘सड़क छाप नेता’ वाला बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पुतले को पटाखे से उड़ाने जैसी हरकतों से स्थिति और गंभीर हो सकती है। माहरा ने इस प्रकार के विरोध को नक्सली क्षेत्रों में देखने की बात की, लेकिन उत्तराखंड की शांत वादियों में ऐसे विरोध की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति से जन आंदोलन करें, न कि हिंसा की ओर बढ़ें।

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील: करन माहरा ने प्रदेश के युवाओं और आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की अपील की है और कहा कि इस तरह की हिंसा किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध: गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। कुछ दिन पहले, गैरसैंण में हजारों प्रदर्शनकारियों ने स्वाभिमान रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया था। अब, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर भुवन कठैत, जो पूर्व सैनिक हैं, ने भूख हड़ताल शुरू की है।

पूर्व सैनिक ने शुरू की भूख हड़ताल: भुवन कठैत ने गैरसैंण पहुंचकर रामलीला मैदान में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और भूख हड़ताल शुरू की। उनका समर्थन करने के लिए स्थानीय लोग भी आए और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम गैरसैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग की गई है।

#UttarakhandPolitics #MahendraBhatt #KarunMadhra #BJPProtest #Congress #ViralVideo #UttarakhandNews #PeacefulProtest #PoliticalTension #BJP #CongressPolitics #CabinetResignation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here