गंगोत्री से 1100 लीटर गंगाजल की कलश यात्रा, काशी विश्वनाथ से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के लिए हुई रवाना।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी से मां गंगा के कपाट बंद होने के साथ ही गंगोत्री धाम से 1100 लीटर गंगाजल की भव्य कलश यात्रा आज काशी विश्वनाथ मंदिर से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक ने कहा कि यह यात्रा उत्तरकाशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर तक जाएगी, जहां भगवान पशुपतिनाथ को यह पवित्र गंगाजल अर्पित किया जाएगा।

गंगोत्री से काठमांडू तक की भव्य यात्रा
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में 1100 लीटर गंगाजल से भरे कलश की यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर नेपाल के काठमांडू स्थित भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर तक जाएगी। इस दौरान गंगोत्री के रावल शिव प्रकाश की अगुवाई में एक भव्य कलश यात्रा आयोजित की गई। यात्रा में शामिल लोग विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस यात्रा का हिस्सा बने।

विश्राम स्थल: हरिद्वार और काठमांडू में अर्पित किया जाएगा गंगाजल
गंगाजल का कलश आज हरिद्वार में विश्राम करेगा और 11 नवंबर को काठमांडू पहुंचेगा, जहां भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में यह पवित्र जल अर्पित किया जाएगा। गंगोत्री विधायक और उत्तरकाशी की महिलाओं ने यात्रा के दौरान कलश का भव्य स्वागत किया और इस ऐतिहासिक यात्रा को श्रद्धा और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया।

गंगाजल का महत्व और यात्रा की धार्मिक महत्वता
गंगाजल को भारतीय संस्कृति में अत्यधिक पवित्र माना जाता है। इसे विश्वभर में धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा-अर्चना में खास स्थान प्राप्त है। इस यात्रा के माध्यम से उत्तरकाशी से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर तक गंगाजल का यह अनोखा संदेश भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म की एकता और शांति का प्रतीक है।

#GangajalJourney #GangaTemple #KashiVishwanath #PashupatinathTemple #Gangotri #ReligiousJourney #1100LitresGangajal #NepalVisit #GangajalYatra #Uttarkashi  #IndianCulture #Haridwar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here