‘एक देश, एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति 20 मई को उत्तराखंड दौरे पर, तीन दिवसीय यात्रा में जुटाए जाएंगे सभी पक्षों के विचार….

देहरादून: देशभर में चल रही ‘एक देश, एक चुनाव’  की बहस के बीच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 20 मई से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है। समिति में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी सहित कुल 40 सांसद सदस्य हैं और इसकी अध्यक्षता पीपी चौधरी कर रहे हैं।

समिति का दौरा 20 से 22 मई तक चलेगा, जिसकी शुरुआत देहरादून से होगी। 21 मई को समिति के सदस्य राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत गृह, वित्त, कानून और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा एनटीपीसी और टीएचडीसी जैसी बड़ी सार्वजनिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की जाएगी।

जेपीसी विभिन्न राजनीतिक दलों, राज्य चुनाव आयोग, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार काउंसिल के सदस्यों, और आईआईटी रुड़की के अधिकारियों से भी ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर सुझाव और विचार एकत्र करेगी। साथ ही, लोक कलाकारों से मुलाकात कर समाज के सांस्कृतिक नजरिए को भी शामिल किया जाएगा।

समिति का यह दौरा नीति निर्माण में विभिन्न वर्गों की राय को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here