प्रयागराज से लौटते वक्त झामुमो सांसद महुआ माजी की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती…

नई दिल्ली – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राज्यसभा सांसद महुआ माजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इसके बाद उन्हें रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

क्या है मामला? झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार तड़के महाकुंभ से लौटते समय झामुमो सांसद महुआ माजी की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से वे घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सांसद माजी की बाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार उनके परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।

कहां हुई घटना? घटना एनएच-75 पर होटवाग गांव के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स-रांची रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज से रांची लौट रही थीं।

#MahuaMajhi #JMM #TruckAccident #LatesharAccident #Ranchi #Hospitalization #JMMMP #Mahakumbh #IndianPolitics #JharkhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here