मुंबई – रिलायंस के JioHotstar ने एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, JioHotstar का अनावरण किया है, जो JioCinema और DisneyPlusHotstar का मिलाजुला रूप है। यह प्लेटफॉर्म 50 करोड़ से ज्यादा कंबाइंड यूजर बेस और 3 लाख घंटे से ज्यादा के कंटेंट के साथ भारत की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सेवा के रूप में उभर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिजनी कंपनी के संयुक्त उद्यम JioStar ने वीडियो स्ट्रीमिंग कारोबार के लिए नए लक्ष्य तय किए हैं। JioCinema और DisneyPlusHotstar को एक साथ मिलाकर इस नए प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया गया है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर और विस्तृत कंटेंट एक्सपीरियंस मिलेगा।
सब्सक्रिप्शन चार्ज
नए प्लेटफॉर्म में सब्सक्रिप्शन के तीन प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं:
- मोबाइल प्लान (विज्ञापन-समर्थित)
- तीन महीने के लिए ₹149
- एक साल के लिए ₹499
यह प्लान केवल एक मोबाइल डिवाइस पर सामग्री तक पहुंच प्रदान करेगा।
2. सुपर प्लान (विज्ञापन-समर्थित)
- तीन महीने के लिए ₹299
- एक साल के लिए ₹899
इसमें दो डिवाइस पर कंटेंट एक्सेस किया जा सकेगा और यूजर को सभी प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री तक पहुंच मिलेगी
3. प्रीमियम प्लान (एड-फ्री)
-
-
- एक महीने के लिए ₹299
- तीन महीने के लिए ₹499
- एक साल के लिए ₹1499
यह प्लान विज्ञापनों के बिना सभी प्रकार की सामग्री का एक्सेस प्रदान करेगा, और इसे केवल वेब ब्राउजर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
-
#Reliance #JioStar #JioHotstar #StreamingPlatform #JioCinema #DisneyPlusHotstar #OTT #SubscriptionPlans #IndianStreaming #Entertainment