पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक जेसीबी मशीन बेकाबू होकर खाई में गिर गई है। दर्दनाक हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।
डीडीहाट जेसीबी मशीन बेकाबू होकर खाई में गिरी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे डीडीहाट तहसील के बोराबुंगा के सेरा सोनाली क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन अलाईमल से लीमाभाट की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक जेसीबी का नियंत्रण ख़राब हो गया।
हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
बेकाबू होकर जेसीबी मशीन करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ऑपरेटर पंकज शाही की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जेसीबी ऑपरेटर नाचनी क्षेत्र के भैंसकोट का निवासी है। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने मदद करने की कोशिश की लेकिन तब तक पंकज की जान जा चुकी थी।
हादसे के बाद राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद सिंह की टीम ने मौके पर पहुँच कर शव को हिरासत में लिया। जहां शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है। इधर, मृतक पंकज के घर में शोक का माहौल है।





