देहरादून – जय शाह ने आईसीसी (International Cricket Council) के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और वह सबसे कम उम्र में इस प्रतिष्ठित पद पर काबिज होने वाले पहले शख्स बन गए हैं। जय शाह की उम्र अभी महज 36 साल है। इससे पहले वह बीसीसीआई (BCCI) के सचिव पद पर कार्यरत थे।
ग्रेग बार्कले की जगह जय शाह
जय शाह आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह ले रहे हैं। बार्कले न्यूजीलैंड से ताल्लुक रखते थे। जय शाह इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाले भारत के सिर्फ पांचवे व्यक्ति हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन इस पद पर कार्य कर चुके हैं।
पहली चुनौती – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
जय शाह के सामने सबसे पहली बड़ी चुनौती आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की है। इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने भारत से पाकिस्तान दौरे की मांग की है, जबकि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान यात्रा पर जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जय शाह इस जटिल मुद्दे से कैसे निपटते हैं।
#ICCPresident #YoungestICCHead #GregBarkley #BCCI #CricketLeadership #ChampionsTrophy #PakistanIndia #CricketNews #IndianCricket