रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में भरदार पट्टी के दर्जनों गांवों के साथ-साथ मां मठियाणा मंदिर को जोड़ने वाला जवाड़ी मोटरमार्ग जानलेवा बना हुआ है। ये रास्ता कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। ऐसे में अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो ये भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।
खस्ताहाल स्थिति में जवाड़ी मोटरमार्ग, ग्रामीण परेशान
दरअसल, बरसात के मौसम में जवाड़ी बाईपास राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। आपको बता दें कि, भरदार पट्टी के साथ ही प्रसिद्ध मां मठियाणा मंदिर , जवाड़ी-रौठिया, दरमोला, सौंराखाल समेत दर्जनों गांवों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। इस मार्ग पर किसी तरह अस्थाई व्यवस्था के तहत आवाजाही की जा रही है। लेकिन ये आवाजाही जोखिम भरी है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है।
जर्जर मोटर मार्ग से वाहन चालकों के लिए मुश्किलें
आए दिन यहां छोटे चौपहिया वाहन ऊबड़ खाबड़ सड़क और गड्ढों में फंस जाते हैं। वहीं सड़क की ऐसी जर्जर स्थिति के कारण दुपहिया वाहन चालक भी कई बार नियंत्रण खो कर गिर पड़ते हैं। ग्रामीणों को मज़बूरी में सड़क मार्ग पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार सड़क के मरमत्तीकरण को लेकर मांग भी की है। बावजूद इसके जिल्ला मुख्यालय के नजदीकी गांव का हाल ज्यों का त्यों बना हुआ है।
जवाड़ी मोटर मार्ग पर भारी बरसात के कारण भूधंसाव हुआ था। यहां सड़क दुरुस्तीकरण के लिए लगभग 55 लाख रुपये की आवश्यकता है, जबकि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 20 लाख रुपए की जरुरत है। मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
इन्द्रजीत बोस, लोनिवि अधिशासी अभियंता
बरसात में कई जगह से वॉश आउट हो गई थी सड़क
सड़क कई जगहों पर तो वॉश आउट हो चुकी थी। जिसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही में कठिनाइयां आ रही थी। विभाग की ओर से सड़क को आवाजाही के लिए अस्थाई रूप से दुरुस्त किया गया। लेकिन सड़क की स्थिति इतनी नाजुक बनी हुई है कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। बीते दिनों डीएम प्रतीक जैन ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ इस सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द सड़क के दुरुस्तीकरण को लेकर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
छात्रों ने लगाई डीएम से मदद की गुहार
भरदार पट्टी के राइंका जवाड़ी के अनुराग और रोहन समेत छात्रों ने सड़क के दुरुस्तीकरण को लेकर डीएम प्रतीक जैन से निवेदन किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों ने अपना संदेश जिलाधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसमें छात्रों की तरफ से कहा गया कि, डीएम सर प्लीज हमारी स्कूल की सड़क को ठीक कर दीजिए, पिछले दिनों यहां पर एक स्कूली छात्र का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक युवक घायल हुआ।




